राष्ट्रीय (06/05/2010) 
एच1एन1 की वैक्सीन दिल्ली के अस्पतालों में पहुंची

नई दिल्ली 06 मई। दिल्ली के जिन-जिन अस्पतालों में एच1एन1 वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। उन अस्पतालों में एच1एन1 की वैक्सीन पहुच गई है।  स्वास्थ्य विभाग  के मुताबिक दिल्ली के दस अस्पतालों में वैक्सीन पहुच गई है। कहा जा रहा है कि यह वैक्सीन एग प्रोटीन से बनाई गई है। जिन्हें एग प्रोटीन से एलर्जी होगी उन्हें यह वैक्सीन नहीं दिया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण करने वाले डाक्टरों और नर्सो की लिस्ट जारी कर दी गई है।  दो महीने पूर्व स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि सरकार ने एच1एन1 की वैक्सीन की पूरी डोज पर्याप्त मंगा ली गई है। लेकिन अस्पताल में पहुंचते पहुंचते तीन महीने का समय लग गया। वैक्सिन की सबसे अधिक डोज सफदरजंग अस्पताल पहुचाई गई है।  उसके बाद एलएनजीपी अस्पताल में। एक स्वास्थ्य कर्मी के अनुसार सफदरजंग में 4990 डोज तथा एलएनजीपी में 700 डोज मंगाए गए हैं। जबकि जीटीबी अस्पताल में 121 डोज भेजे गये हैं। सभी अस्पतालों में लिस्ट जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरूवार से टीकाकरण शुरू हो जायेगा।

Copyright @ 2019.