राष्ट्रीय (06/05/2010) 
कोबाल्ट की सभी पेंसिलें बरामद की गई, दिल्ली अब रेडिएशन मुक्त
नई दिल्ली 06 मई। वैज्ञानिकों की टीम ने गामा सेल की सारी पेंसिलें बरामद कर ली है। पिछले कई दिनों से मायापुरी के कबाड़ मार्केट में रेडिएशन फैलाने वाली कोबाल्ट के टूकड़ों को तलाश की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि कोबाल्ट 60 के रेडिएशन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो की हालत अब भी गंभीर है। वैज्ञानिको की टीम ने कबाड़ मार्केट में कोबाल्ट के एक एक टूकड़े को तलाशा है।  टीम का मानना है कि ज्यादातर गामा सेल के टूकड़े टूटकर बिखर गये थे और उम्मीद की जा रही थी वो टूकड़े मायापुरी के कबाड़ मार्केट में ही मिल सकेंगे। वैज्ञानिकों की जांच टीम ने यह बताया कि गामा सेल की सारी पेंसिलें बरामद हो चुकी है। उनमें 12 पेंसिलों को टुकड़े में बरामद किया गया है। टीम के अनुसार गामा पेंसिलों के सारे टुकड़े मिल जाने से बहुत बड़ी राहत मिली है। दिल्ली में अब रेडिएशन की संभावना नहीं है। कोबाल्ट 60 के प्रबंधन की लापरवाही के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन निशाने पर है। डीयू में छात्र संगठन और डीयू मे ंशि़क्षाकर्मी भी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चो खोल दिये हंै। डीयू के कर्मचारी इस लापरवाही के लिए कुलपति दीपक पेंटल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की वकालत कर रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस कोबाल्ट प्रबंधन की लापरवाही पर पहले ही डीयू के पास नोटिस भेज दिया है। अब इस तरह की दोबारा गल्ती न हो इसके लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने लैब से संबंधित एक पैनल तैयार करने की बात कही है जिसमें रेडिएशन वाले पदार्थो के रख रखाव, कार्यअवधि एवं तमाम पहलुओं पर निगरानी रखी जा सके।
Copyright @ 2019.