राष्ट्रीय (06/05/2010) 
नारायण दत्त तिवारी ने डीएनए टेस्ट कराने से इनकार किया
नई दिल्ली 06 मई। आंध्र प्रदेश के पूर्व गवर्नर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी ने डीएनए टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है। एक याचिकाकर्ता द्वारा तिवारी के पुत्र होने का दावा करने के मसले पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिवारी का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया था। तिवारी ने अदालत के आदेशों को खारिज करते हुए डीएनए टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी संपति को हड़पने के लिए किसी गैर ने मेरे पुत्र होने का दावा किया है। जबकि मैं आज तक उससे मिला तक नहीं हूं। एक गैर आदमी को कोई हक नहीं बनता है कि वह मेरे डीएनए टेस्ट कराने की मांग करे। उन्होंने कहा है कि मेरी करोड़ों की संपति को हथियाने के लिए यह सब नाटक किया जा रहा है। न मैं उस लड़के को जानता हूं और न ही उसकी मां को। यह सब मुझे बदनाम करने की साजिश मेरे विरोधियों द्वारा रची जा रही है। तिवारी का कहना है कि याचिकाकर्ता ने जिस तरीके से अपना दावा पेश किया है वह तो पहले ही शक के घेरे में है। उस याचिकाकर्ता की मां से मेरा कभी कोई नाता नहीं रहा। अब वह किस आधार पर मेरी संपति पर अधिकार जता रहा है और वह मुझे अपना पिता बता रहा है। तिवारी ने उस याचिका पर अपना जवाब दाखिल कर दिया है जिसमें उन्होंने डीएनए जांच पर आपत्ति जाहिर की है।
Copyright @ 2019.