राष्ट्रीय (06/05/2010) 
भाजपा ने लालू से माफी मांगी, टिप्पणी को आपत्तिजनक कहा

नई दिल्ली 06 मई। लोकसभा में कल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भाजपा नेता अनंत कुमार द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के बाद भाजपा ने आज उनसे माफी मांग ली है। प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने लालू यादव पर किये गये टिप्पणी को आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया उसके लिए लालू जी मैं माफी मांगती हूं। आज सदन में उन्होंने कहा कि जिस तरह कल इस आपत्तिजक टिप्पणी के कारण सदन की कार्रवाई बाधित हुई आज वैसी परिस्थितियां नहीं आनी चाहिए। मैं प्रारंभ में ही इस भाषा पर इसलिए खेद व्यक्त कर चुकी कि आज इस संदर्भ सदन का काम काज न रूके। इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि चलिए हम माफ कर देते हैं लेकिन आगे से ऐसी गल्ती नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कल संसद में भाजपा नेता अनंत कुमार ने देश में बढ़ती घुसपैठ, अर्थात अवैध तरीक से भारत में प्रवास करने वालों के उपर सरकार से कार्रवाइ्र्र करने की बात कही थी लेकिन भाजपा नेता के कथन पर लालू यादव ने बीच बीच में आपत्ति प्रकट कर रहे थे जिससे सदन की कार्रवाई बाधित हो रही थी। इसपर अनंत कुमार ने अजीज होकर लालू यादव से कहा था कि आप अभी स्पष्ट करें की आप पाकिस्तानी हैं या बांग्लादेशी। इसके बाद सदन हंगामें में तब्दील हो गई थी और सदन का कामकाज ठप हो गया था। अनंत कुमार के इस कथन को राजद के अलावा सपा, कांगे्रस, तृणमूल सहित अन्य दलों ने कड़ विरोध करते हुए अनंत कुमार से माफी मांगने को कहा। आज सदन की शुरूआत में ही सुषमा स्वराज ने आपत्तिजनक टिप्पणी पर खेद जताई जिससे सदन यह मसला फिर नहीं उछला और सदन की कार्रवाई बाधित नहीं हुई।  

Copyright @ 2019.