राष्ट्रीय (06/05/2010) 
अब फिल्मों में किस्मत आजमाएंगे अमर सिंह
नई दिल्ली 06 मई। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह शायद अब राजनीति से खुद को किनारा कर लिया है। अब उनका ध्यान राजनीति से इतर फिल्मांे के प्रति बढ़ता जा रहा है। भारतीय फिल्मों के कई बड़ी बड़ी हस्तियों से उनका दोस्ताना संबंध है। अब अमर सिंह ने एक भोजपूरी फिल्म बनाने का फैसला किया है। फिल्म का मुख्य विषय भी राजनीति पर ही केन्द्रित है। अब वह राजनीति मंें खुद को ठगा सा महसूस करते हैं। उनका कहना है कि मेरा जीवन राजनीति में पूर्ण रूप से समर्पित था। लेकिन मेरा समर्पण भी आज की अवसरवादी राजनीति को रास नहीं आया और हमेशा मुझे ठगा गया है। उन्होंने एक फिल्म बनाने की घोषणा की है।  उनका मानना है कि फिल्म नहीं मेरी अभिव्यक्ति होगी। मैंनें राजनीति में निस्वार्थ समर्पण दिखाया लेकिन मुझे सिर्फ और सिर्फ धोखा मिला। अपने राजनीतिक जीवन के दौरान मिले अब तक सारे हालातों को फिल्म के माध्यम से अभिव्यक्त करूंगा। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म का नाम मैंने धोखा रखा है। अमर सिंह ने 2012 के चुनाव के पूर्व इस फिल्म को रिलीज करने की घोषणा की है। इस फिल्म में मुख्य किरदारों में अभिनेत्री जया प्रदा और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को शामिल करने की बात कही है। अमर सिंह ने कहा है कि यह राजनीति में चरित्र भूमिका पर केन्द्रीत है। इस फिल्म में दिखाया जायेगा कि किस तरह राजनीति में अपने फायदे के लिए लोग दोस्ती करते हैं और फिर मतलब निकल जाने के बाद रास्ता से हटाने के लिए धोखेबाजी पर उतर जाते हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे साथ यही हुआ है। राजनीति में मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। और मैं उसी को पर्दे पर उतारने की कोशिश में हूं।  उल्लेखनीय है कि केरल में बन रही एक फिल्म में अमर सिंह डिम्पल कपाडिया के साथ पर्दे पर नजर आयेंगे। इस फिल्म के बारे में अमर सिंह का कहना है कि मैं एक संगीतकार बना हूं। मेरे अपोजिट डिंपल को लिया गया है। इस फिल्म में संगीत, सहित्य और जीवन में उतार चढ़ाव का अदभूत समन्वय है।
Copyright @ 2019.