राष्ट्रीय (08/05/2010) 
टाइम्स स्क्वायर पर संदिग्ध पैकेट मिलने से मची अफरा-तफरी


न्य्ाूय्ाार्क 08 मई। टाइम्स स्क्वायर के निकट एक पैकेट संदिग्ध अवस्था में पड़े होने के कारण लोगों में लोगों में अफरातफरी मच गई। विदित हो कि पिछले शनिवार को टाइम्स स्क्वायर पर  बम हमले की असफल साजिश की गई थी। आज पुनः एक पैकेट संदिग्ध अवस्था में पड़े होने के कारण लोेगों में हड़कम्प मच गई। सभी लोगों को उक्त स्थान से पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। टाइम्स स्क्वायर एक व्यावसायिक केन्द्र है और पर्यटकों का पसंदीदा स्थल भी माना जाता है। वहां हमेशा भीड़ लगी रहती है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर जांच दल को बुलाया। उस पैकेट की जांच करने पर वाटर कूलर निकला। जांच दल उस वाटर कूलर की भी जांच में जूट गई कि इसे किस दुकान से लाई गई है और यहां कि मकसद से रखा गया है। बीते सप्ताह टाइम्स स्क्वायर पर एक कार बम यूएसपी रखा गया था जिसका मकसद वहां पर विस्फोट करना था। जिसे सुरक्षा एवं जांच दलों ने उस कार बम को निष्क्रिय कर उस आतंकी साजिस को विफल किया था। लोगों में उस पैकेट को देखकर पुनः उसमें विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका बढ़ गई थी।

 

Copyright @ 2019.