राष्ट्रीय (08/05/2010) 
पाक सरकार को हिलेरी क्लिंटन की चेतावनी
वाशिंगटन 8 मई। पिछले हफ्ते टाइम्स स्क्वायर पर रखे गये कार बम के संबंध में अमेरिका के विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि अगर टाइम्स स्क्वायर पर रखे गये बम की साजिश में पाकिस्तान का हाथ है तो पाकिस्तान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हिलेरी का यह भी मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका को पाकिस्तान की जरूरत हैं और इसमें पाकिस्तान सहयोग भी कर रहा है। लेकिन टाइम्स स्क्वायर की घटना में गिरफ्तार पाक मूल के अमेरिकी नागरिक फैसल शहजाद की संलिप्ता के बारे में हिलेरी का कहना है कि फैसल को पाकिस्तान के आतंकी कैंप में प्रशिक्षण दिया गया है। फैसल पाकिस्तान के नेटवर्क से जुड़ा है। विदित हो कि फैसल पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल का बेटा है और वह फिलहाल अमेरिकी नागरिक बन चुका है। टाइम्स स्क्वायर में गिरफ्तार फैसल से पाकिस्तानी नेटवर्क के संबंध में पुख्ता जांच की जा रही। इस जांच में पाकिस्तान सरकार ने अमेरिका को सहयोग करने को कहा है। टाइम्स स्क्वायर और फैसल से जुड़ं जांच में पाक सरकार ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन पाकिस्तान सरकार इस घटना से खुद को अलग करार देते हुए कहा है कि फैसल अब अमेरिकी नागरिक है। अब उसका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी पाकिस्तान टाइम्स स्क्वायर की घटना से जुड़े लोगों को बख्शेगा नहीं। अमेरिका को इसकी जांच में पाकिस्तान भरपूर सहयोग करेगा। जबकि हिलेरी का मानना है कि पूरी दुनिया में आतंकवाद के तार कही न कहीं पाकिस्तान से जुड़े पाये जा रहे हैं। इससे पकिस्तान की छवि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खराब हो रही है। पाकिस्तान इसपर नियंत्रण करने का प्रयास करें नहीं तो इसका अंजाम भी भुगतने के लिए तैयार रहे।
Copyright @ 2019.