राष्ट्रीय (09/05/2010) 
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में थोड़ा सुधार हुआ हैः ओबामा
वाशिंगटन  09 मई। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा हुसैन का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा हैं। शेयर बाजार और कंपनियों में बड़े स्तर पर नौकरियों के अवसर पर कहा जा सकता है अमेरिका में पुराने दिन वापस लौट रहे हैं। यह उत्साह बढ़ाने का संकेत है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था अब वैश्विक मंदी के साये से धीरे-धीरे बाहर निकल रही है। उन्होंने कहा है कि अप्रैल महीने में अमेरिकी कंपनियों में 2,90,000 लोगों को नौकरी के अवसर प्राप्त हुए हैं। इसे अभी बहुत थोड़ा ही माना जाएगा लेकिन एक अच्छी शुरूआत है और हमं पुनः बाजार में लौटने के लिए हौसला बढ़ा रहा है। विदित हो कि अमेरिका में मंदी के दौर में बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद होने से 80 लाख लोगो को  बेरोजगार होना पड़ा था। ओबामा ने कहा है कि अमेरिका में बेहतर संभावनाएं पुनः आएंगी इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
Copyright @ 2019.