राष्ट्रीय (10/05/2010) 
एसआईटी के सामने पेश हुए प्रवीण तोगड़िया

गांधीनगर 10 मई। 2002 में हुए दंगों की जांच कर रही विशेष जांच टीम के समक्ष विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगाड़िया आज पेश हुए। विशेष जांच टीम के कार्यालय के पास विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे वह सभी तोगड़िया के समर्थन में जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। विदित हो कि 2002 के दंगों में 69 लोग मारे गये थे और इसकी  जांच के लिए विशेष जांच कमिटी गठित की गई। तोगड़िया के जांच कार्यालय के अंदर जाने के बाद सभी कार्यकर्ता एक जगह बैठ गये और भजन कीर्तन गाने लगे। आज जांच कमेटी के सामने पेश होने से पहले तोगड़िया ने संवाददाताओं को कहा है कि मुझे अभी तक यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस लिए मुझे बुलाया गया है।  इसके संदर्भ में न मुझे कोई पत्र मिला है और न ही मैं इसमें शरीक हू। फिर भी जांच कमेटी ने  मुझे बुलाया है तो मैं जा रहा हूं। लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि आज देश मंें हिन्दू होना अपराध हो गया है। राम का नाम लेना पाप हो गया है। मैं शीर्ष अदालत का सम्मान करता हूं क्यांेकि विशेष जांच कमेटी उसी के अनुशंसा पर बनाई गई। उल्लेखनीय है कि एसआईटी ने 19 अप्रैल को भी तोगड़िया को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह उस समय पेश नहीं हो सके थे। 

 

Copyright @ 2019.