राष्ट्रीय (10/05/2010) 
आलोचनात्मक बयान पर प्रधानमंत्री ने लगाई जयराम रमेश की फटकार
नई दिल्ली  10 मई। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर रक्षा मंत्री एके एंटोनी और केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम की आलोचना करने के बाद आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। विदित हो कि चीन यात्रा के दौरान मंत्री जयराम रमेश ने एक वार्ता के दौरान चिदम्बरम और एंटोनी को पूर्वाग्रही करार दिया था। कांग्रेस ने इस टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया था लेकिन यह मामला इतना तूल पकड़ लिया की सरकार को इसपर शर्मसार होना पडा। इस विवादास्पद बयान के बाद जयराम रमेश विवादों के घेरे मे आ गये और फिर इसे सीधे तौर पर दरकिनार करने लगे। लेकिन मामले की असलियत सामने आने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जयराम रमेश की जमकर फटकार लगाई ओर आगे इस तरह की गलती नहीं करने की हिदायत भी दी। उल्लेखनीय है कि चीन दौरे के दौरान केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चीन के साथ कोपेनहेगेन में हुई बातचीत को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन गृह मंत्रालय इसमें अवरोध पैदा करते हुए वार्ता को आगे बढ़ाने से रोका है। सुरक्षा मामलों को लेकर केन्द्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी की भी खिचाई उन्हांेने की थी। इसपर प्रधानंत्री मनमोहन सिंह ने जयराम रमेश को कहा है कि कोई भी मंत्री राष्ट्रीय हित से जुड़े मामलों की आलोचना नहीं कर सकता और आप तो विदेश में कर के आये हैं। मनमोहन सिंह ने जयराम रमेंश को कहा है कि हम आपसे यही उम्मीद करते है कि दोबारा इस तरह की गलती नहीं करेंगे।
Copyright @ 2019.