राष्ट्रीय (12/05/2010) 
डेविड कैमरन बने ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री, गार्डन ब्राउन ने दिया इस्तीफा
लंदन 12 मई। ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरन को नये प्रधानमंत्री के लिए ब्रिटेन की महारानी एजिजाबेथ ने नियुक्त किया है। महारानी एलिजाबेथ ने बंकिघमशाही पैलेस में एक शाही समारोह में कैमरन को गोपनीयता की शपथ दिलाई। 43 वर्षीय कैमरन ने ब्रिटेन में एक स्थिर सरकार देने का वादा किया है। यह सरकार कंजरवेटिव और लिबरल डमोक्रेट पार्टी के सहयोग से बनी है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता निक क्लेग को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है। पिछले 200 सालों के इतिहास में डेविड कैमरन अब तक के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री है। कैमरन ने शपथ लेने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन के सामने कई गंभीर चुनौतियां है। उन चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ब्रिटेन को वैश्विक, सामाजिक, आर्थिक चुनौतियां से निपटने के लिए कंजरवेटिव और लिबरल के सहयोग से बनी यह सरकार भरपूर कोशिश करेगी। उन्होने कहा हम अपने सहयोगी लिबरल डेमोक्रेट्स से देश के विकास के लिए हर मोर्चे पर सहयोग की उम्मीद रखते हैं। ब्रिटेन में 650 सीटों वाली संसदीय सीटों में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 323 सीटों की जरूरत पड़ती है। इस बार के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी ने 306 सीटें हासिल कर देश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और लिबरल डेमोक्रटिक पार्टी के सहयोग से सरकार बनाई है। पिछले 13 वर्षो से लेबर पार्टी की सरकार ब्रिटेन में थी लेकिन इस बार लेबर पार्टी को करारी शिकस्त मिली है। गार्डन ब्राउन ने लेबर पार्टी की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डेविड कैमरन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी है। इस ऐतिहासिक गठबंधन की सरकार को अभी पूरी दुनिया से बधाइयां और आमंत्रण मिल रहे हैं।
Copyright @ 2019.