राष्ट्रीय (13/05/2010) 
जयराम रमेश ने चिदम्बरम को स्पष्टीकरण दिया
नई दिल्ली 13 मई। विवादास्पद बयानों के कारण विवादों के घरे में आने वाले पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कड़ी फटकार लगने के बाद  आज जयराम रमेश में गृहमंत्री पी चिदम्बरम से मुलाकात कर उन्हें अपने बयानों का स्पष्टीकरण दिया। उल्लेेखनीय है कि चीन दौरे के दौरान जयराम रमेश ने सामरिक मुद्दों पर गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ए के एंटोनी की आलोचना की थी। जिसपर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनकी फटकार लगाते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई मंत्री किसी दूसरे मंत्री की आलोचना देश में नहीं कर सकता है और आप तो विदेश में करके आये हैं। हमें उम्मीद है कि दोबारा आप ऐसी गलती नहीं करेंगे। मनमोहन सिंह ने जयराम रमेश के बहाने सभी नेताओं के हिदायत दी थी कि कोई भी मंत्री किसी दूसरे के विभाग में दखल नहीं देगा। आज गृहमंत्री से मिलने के बाद जयराम रमेश ने उन्हें तमाम मसलों पर स्पष्टीकरण दिया है। दोनों के बीच करीब 10 मिनट हुई थी। इस उनके स्पष्टीकरण के बाद पी चिदम्बरम का क्या रूख रहा यह स्पष्ट नहीं हो सका है।  
Copyright @ 2019.