राष्ट्रीय (13/05/2010) 
गडकरी ने लालू-मुलायम के खिलाफ टिप्पणी पर खेद जताया

नई दिल्ली 13 मई। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पिछले दिनों लालू मुलायम पर किये गये टिप्पणी पर खेद जताया है।  उन्होंने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह और राजद अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ किये गये टिप्पणी के संबंध यह कहना चाहता हूं कि मैंने उस वक्त एक मुहावरा का इस्तेमाल किया था। मुझे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा है कि राजनीति एक अलग जगह है मेरे मन में उन दोनों के प्रति सम्मान है मेरा इरादा उन दोनों के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा कहने का इरादा कुछ और था। विदित हो कि पिछले दिनों दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में एक बैठक के दौरान नितिन गडकरी ने कहा था कि लालू मुलायम बाहर शेर की तरह दहाड़ते हैं लेकिन समय आने पर कुत्ते की तरह सोनिया गांधी का तलवा चाटने से परहेज नहीं करते हैं। नितिन गडकरी ने इस बयान के बाद लालू और मुलायम ने भाजपा के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की बात कही थी। गडकरी की बातों को को किसी भी राजनीतिक दल ने उचित नहीं ठहराया था। अंत में उन्होंनें कहा है कि एक मुहावरा के रूप में मैने इस शब्द को इस्तेमाल किया था लेकिन शायद इससे उन दोनों की भावनाओं पर ठेस पहुंची है। मुझे इसका खेद है।  

Copyright @ 2019.