राष्ट्रीय (16/05/2010) 
दरगाह विस्फोट मामलाः हिरासत में मप्र का एक उद्योगपति
इंदौर 16 मई। राजस्थान की एटीएस ने अजमेर में 2007 में हुए ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में विस्फोट की जांच में आज मध्य प्रदेश के एक उद्य़ोगपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये उद्योगपति को इससे पूर्व आरोपों में शामिल बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के धार जिले के व्यवसायी राजेश मिश्रा को दरगाह विस्फोट की जांच से संबंधित पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा गठित आतंकवाद निरोधक दस्ता इस जांच में तेजी से जूटी है। इस घटना में जिन जिन लोगों का नाम आ रहा है पुलिस तमाम लोगों से पूछताछ करना चाहेगी। इसी कड़ी में एटीएस ने आज धार जिले के व्यापारी राजेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार पिछले छह महीने से राजेश मिश्रा पर एटीएस नजर रखी हुई थी। मिश्रा पर एक कांग्रेसी नेता की हत्या के आरोप हैं। इस मामले में राजेश मिश्रा की गिरफ्तारी भी हुई थी फिर जमानत पर उनको रिहा कर दिया गया था।   
Copyright @ 2019.