राष्ट्रीय (16/05/2010) 
वैश्विक आर्थिक संकट का साया अभी पूरी तरह नहीं हटा हैः पुतिन
मास्को 16 मई। ग्रीक में आए आर्थिक संकट को लेकर रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पूरी दुनिया को अभी वैश्विक  आर्थिक संकट से निजात नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में आई वैश्विक बाजारों में उथल पुथल का प्रभाव  यूरोपीय बाजारों के अलावा अन्य देशों में भी देखा गया। इस वैश्विक घटनाक्रम को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वैश्विक मंदी के साये पूरी तरह से खत्म नहीं हुए है। उन्होंने कहा है कि यूनान में आए आर्थिक संकट का हल के लिए यूरोपीय संघ कदम से उम्मीद है कि जल्द ही हालात पर काबू पा लिये जायेंगे। जितनी जल्द हो सके ग्रीक की अर्थव्यवस्था को वैश्विक बाजार की धारा से जोड़ना होगा। इससे यूरो की स्थिति मजबूत होती जाएगी। वर्तमान में सबसे बड़ा संकट यूरोपीय मुद्रा यूरो की स्थिति मजबूत करने की है। हालांकि जिस तरह यूरोपीय संध और आईएमएफ ने ग्रीक की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए राहत पैकेज इकट्ठा किया है उससे उम्मीद है कि यूरो की स्थिति में अपने आप सुधार आ जाएगी। फिर भी वर्तमान में वैश्विक हालातों को देखते हुए वित्तीय प्रणाली पर ठोस कदम उठाने कदम उठाने की जरूरत है।
Copyright @ 2019.