राष्ट्रीय (28/05/2010) 
गोरखपुर में तूफान से चार की मौत
गोरखपुर 24 मई। गोरखपुर में चक्रवाती तूफान ने इस कदर कहर मचाया है कि इलाके में कई रास्ते अवरूद्ध हो गये हैं। जगह-जगह पर बिजली के खंभे गिरे पड़े हैं। इस चक्रवाती हवा ने दर्जनों पेड़ गिरा दिये हैं। इस तूफान ने चार लोगों को अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। जिसमें दो लड़िकयां शामिल है। जिले के शिवपुर गांव में आकाशीय पिंड गिरने से एक लड़की को बुरी तरह झुलसने की खबर है। इलाज के उसे निकट प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस तूफान से सबसे ज्यादा छति देवरिया हुई है। सूत्रों के अनुसार देवरिया में इस भयंकर तूफान से अब तक पचासों पेड़ गिर गये है। जिससे आवागमन ठप हो गया है और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। स्थानीय प्रशासन उन पेड़ों को हटाने एवं आवागमन बहाल करने में लगी है। 
Copyright @ 2019.