राष्ट्रीय (28/05/2010) 
डाक्टरों ने दी इस मौसम में दुषित भोजन पानी से बचने की नसीहत
ग्रेटर नोएडा 26 मई। घोड़ी बछेड़ा गांव में धर्मराज चैरिटेबल अस्पताल के तत्वावधान में आज निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच करने वालों डाक्टरों ने लोगों को बताया कि इस गर्मी के मौसम में कई बीमारियां अनियमित भोजन करने की वजह से भी हो जाती है। गर्मी में सबसे ज्यादा लोगों को डायरिया, उल्टी दस्त की शिकायत होती है।  यह दूषित भोजन एवं पानी से होता है। स्वास्थ्य शिविर मे जांच के दौरान कई मरीजों में इस तरह की शिकायतें भी पाई गई। डाक्टरो ंने गर्मियों के दिनों में दुषित भोजन पानी से पनपने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को बताया और उन बीमारियो से बचने के उपाय भी डाक्टरो ने बताये। डाक्टरों ने मरीजों को नसीहत दी की वह देर से रखे खाने को न खाये एवं इस समय तैलिय भोजन एवं बाजार में खुले जगहों पर बिकने बाली भोजनों से बचंे। विशेषकर तले, भुने एवं मसालेदार भोजन के प्रति ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह डाक्टरों ने मरीजों को दी। इस स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन ठाकुर तेजपाल प्रधान ने किया। 
Copyright @ 2019.