राष्ट्रीय (29/05/2010) 
मुकेश अंबानी भी दूरसंचार क्षेत्र में उतरेंगे !
नई दिल्ली 29 मई। भारत के सबसे दौलतमंद उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार के क्षेत्र में भी कदम रखने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए वह किसी नई कंपनी की स्थापना करने से ज्यादा समूचे भारत में दूरसंचार के क्षेत्र में कार्य कर ही कंपनियों के हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। उनकी मंशा है कि वह कंपनी जो पूरे भारत में मोबाइल सेवा प्रदान कर रहा हो या फिर बड़े स्तर पर बाजार में उतरने वाली टेलीकाम कंपनी हो। पूराने टेलीकाम कंपनियों में कम से कम वह दो साल पूराना जरूर हो। अर्थात वह कंपनी 2008 का लाइसेंसधारक हो । कई मोबाइल कंपनियां भी शेयरधारकों की तलाश में भी है। उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी ने रिलायंस के विभाजन से पूर्व दूरसंचार कंपनी की स्थापना की थी जिसका नाम है रिलायंस इन्फोकाम। लेकिन रिलांयस के बंटवारे के बाद दूरसंचार कंपनी अंनिल अंबानी के पास चले जाने के कारण मुकेश अंबानी ने दूरसंचार के क्षेत्र में उतरने की योजना बंद कर दी थी। लेकिन अब वह रिलायंस इनफोकाम के नाम से टेलीकाम क्षेत्र में उतरने के बजाय वह ब्रांडेड कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने की मंशा जाहिर की है। वह ब्रांड जो पूरे भारत में टेलीकाम सेवा प्रदान कर रहा हो। इस संदर्भ में मुकेश अंबानी की कई टेलीकाम कंपनियों के मालिकों से भी बातचीत चल रही है।
Copyright @ 2019.