राष्ट्रीय (29/05/2010) 
अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करने के लिए प्रबंधन स्वतंत्रः प्रफुल्ल पटेल
नई दिल्ली 29 मई। पिछले दिनों एयर इंडिया के कर्मचारियों द्वारा किये गये हड़ताल के कारण उत्पन्न व्यवधानों के सदंर्भ में आज केन्द्रीय विमानन मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा है कि एयर इंडिया के कर्मचारियों की अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रबंधन को कार्रवाई करने की पूरी छूट दे दी है। कर्मचारियों के बर्खास्तगी के संदर्भ में उन्होंने कहा है कि एयर इंडिया प्रबंधन को जो उचित लगता है वह करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। उसपर हम किसी तरह के हस्तक्षेप नहीं करेंगे क्योंकि यह अनुशासन से जुड़ा मामला है। एयर इंडिया प्रबंधन ने दो यूनियनों की मान्यता खत्म करने का फैसला किया है तो वह इस पर मंत्रालय को किसी तरह की आपत्ति नहीं है। उन्होंने है कि इसका फैसला लेना प्रबंधन के हाथ में है सरकार इसपर किस तरह के राय प्रबंधन पर नहीं थोप सकती है। एयर इंडिया और इंडियन एयर लाइंस के विलय के संदर्भ में उन्होंने कहा है कि विलय एक दिन में होने वाली चीज नहीं है। इसके तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श हो रहे हैं। किसी भी संस्थान के विलय के मसले पर तमाम पहलुओं पर जांचा परखा जाता है। जहां तक इसके विलंब होेन की बात है तो तमाम पहलुओं पर चर्चा चल रही है।
Copyright @ 2019.