राष्ट्रीय (29/05/2010) 
काशी विश्वनाथ मंदिर: इलाके में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होगी
वाराणसी 29 मई । सुरक्षा के मद्देनजर काशी विश्वनाथ मंदिर के आस पास के इलाके खाली कराये जायेंगे। मंदिर के आसपास के जर्जर भवनों को गिराने के लिए जिले के डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिये हैं। सूत्रों के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर के आस पास 45 जर्जर भवनों को चिन्हित किया गया है। जिला प्रशासन ने इस इलाके को संवेदनशील बताते हुए निगम से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है।  काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए आस पास के इलाकों को भी चिन्हित कर उन इलाकों के सुरक्षा संबंधी व्यवस्था को मुहैया कराने की बात कही गई है। इलाके में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए नया प्रस्ताव पारित करना होगा। अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रस्ताव को  शासन के पास भेजा जाएगा। क्योंकि इसके लिए विभाग को अलग ट्रांसफर्मर एवं लाइन की व्यवस्था करनी होगी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद विभाग तुरंत उसे अमल मे लायेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा समिति की बैठक में मंदिर की सुरक्षा को लेकर उन तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिले के तमाम उच्च पदस्थ अधिकारी उपस्थिति थे। सभी अधिकारियों ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर नये प्रस्ताव पर विचार किया। जिसमें मंदिर के आस पास जर्जज भवन को हटाना, मंदिर की सुरक्षा को लेकर इस इलाके में पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने के अलावा सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं पर मंथन किया गया।
Copyright @ 2019.