राष्ट्रीय (30/05/2010) 
अब बांग्लादेश में भी फेसबुक पर पाबंदी लगी
ढाका 30 मई। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पाकिस्तान में पाबंदी लगने के बाद अब बांग्लादेश ने भी अपने देश में फेसबुक पर पर पाबंदी लगा दी है। फेसबुक पर पैगम्बर मोहम्मद के कथित कार्टून अपलोड किये जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में पाबंदी लगा दी है। सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि धर्म विरोधी गतिविधियां बढ़ने से पहले ही इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाबंदी लगाना उचित समझा गया। एक अधिकारी के अनुसार सरकार ने कुछ वक्त के लिए पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। इसे बंद करने का फैसला उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक फेसबुक पर पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में गलत सामग्री डाली गई एवं कई लोकप्रिय नेताओं के कथित तौर अप्रिय तस्वीर को अपलोड किया गया। जिससे देश में गलत संदेश जा रहा था। इस संदर्भ में तमाम पहलुओं पर गहन समीक्षा करके सरकार ने बांग्लादेश में फेसबुक पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। इस सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर विभिन्न तरह के आपत्तिजनक तस्वीरों के अपलोड किये जाने पर धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुच रही थी। कई कट्टरपंथी नेताओं ने सरकार से फेसबुक को मुल्क में बंद किये जाने की मांग की थी। हालांकि इस फेसबुक बंद किये जाने पर बांग्लादेश के कई छात्र संगठनों ने विरोध किया है।
Copyright @ 2019.