राष्ट्रीय (30/05/2010) 
जाति आधारित जनगणना जरूरीः संसदीय कार्य मंत्री

नई दिल्ली 30 मई। जाति आधारित जनगणना पर यूपीए गठबंधन के सहयोगी मंत्रियों में भी मतभेद हैं। कैबिनेट के कई मंत्रियों ने इसपर असहमति जाहिर की है। जबकि आज संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि जातिगत आधारित जनगणना पर सरकार का कदम सही है। बंसल ने कहा है कुछ को छोड़ दे तो तमाम सहयोगी जाति आधारित जनगणना के पक्ष में है। उन्होने कहा है कि सभी नेताओं की राय है कि जनगणना जातिगत आधारित है। बंसल ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा है कि जनगणना में जाति को शामिल किये जाने से किसी तरह का समाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंनें इस बात को भी खारिज किया है यह मुद्दा भी मंडल की तरह हो जाएगा। जबकि हकीकत तो यह है कि आज हर जाति के लोग यह जानना चाहते हैं कि भारतीय राजनीति में उनकी जाति का कितना योगदान है। उनकी आबादी कितनी है। उल्लेखनीय है कि गृह राज्य मंत्री अजय माकन ने युवा सांसदों को पत्र लिखकर कहा था कि वह जातिगत आधारित जनगणना का विरोध करे।  माकन का मानना है कि इससे समाज पर विपरित असर पड़ेगा। ठीक इसके विपरित बसंल ने जनगणना में जाति को शामिल किया जाना जरूरी बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि जातिगत जनगणना कराने से यूपीए सरकार पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि सहयोगी दलों की इसपर सकारात्मक रवैया है।

Copyright @ 2019.