राष्ट्रीय (31/05/2010) 
ट्राई सीरीजः जिम्बाम्बे और श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की शतकीय पारी

बुलाबायो 31 मई। रोहित शर्मा की शतकीय पारी और विराट कोहली के धुआंधार 82 रन की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के 242 रनों के लक्ष्य को आसानी से पूरा को करते हुए भारत ने श्रीलंका पर जीत हासिल की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 242 रन बनाये थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 43.3 ओवर में ही 243 रन के लक्ष्य को पूरा कर दिया। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाबाद 101 रन बनाये। हालांकि टीम इंडिया के दो विकेट दिनेश कार्तिक और मुरली विजय के रूप में जल्दी ही गिर गये थे। लेकिन रोहित शर्मा और विरोट कोहली की सधी हुई बल्लेबाजी के कारण श्रीलंकाई गेंदबाज विकेट के लिए तरस गये। टीम इंडिया के रनों का स्कोर दोहरा शतक तक पहुचने के बाद विराट कोहली के रूप में तीसरा विकेट गिरा। विरोट कोहली 82 रन बनाकर आउट हुए। जबकि रोहित शर्मा ने इस ट्राई सीरीज के दो मैचों में दोहरा शतक लगा दिया। इससे पूर्व जिम्बाबे के खिलाफ भी रोहित शर्मा ने रनों का सैंकड़ा पार किया था। लेकिन वह मैच गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत वह मैच हार गया था। इस ट्राई सीरीज में भारत की यह पहली जीत है। जिम्बाबे से हारने के बाद चैतरफा आलोचना झेल रहे टीम इंडिया ने श्रीलंका पर जीत हासिल कर आलोचकों का मुंह बंद कर  दिया। रोहित शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया।

Copyright @ 2019.