राष्ट्रीय (31/05/2010) 
पाक सरकार फेसबुक से पाबंदी हटाएः पाक अदालत
लाहौर 31 मई। आज पाकिस्तान की अदालत ने पाकिस्तान सरकार को फेसबुक पर से पाबंदी हटाने का आदेश दिया है। लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इजाज चैधरी ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार जल्द से जल्द फेसबुक से पाबंदी हटाकर उसे बहाल करे।  उल्लेखनीय है कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के कथित काटून अपलोड किये जाने के संदर्भ में पाकिस्तान सरकार ने दो सप्ताह पूर्व अपने देश में फेसबुक पर प्रतिबंद लगा दिया था। इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी के द्वारा मोहम्मद साहब के गलत रेखाचित्र तैयार कर फेसबुक पर डाला गया था। पाक सरकार का कहना था कि इस इस चित्र से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी। इसलिए सरकार ने इसपर पाबंदी लगाने का फेसला किया। ज्ञात हो कि फेसगुक का मुख्यालय पाकिस्ता में है और पाकिस्तान सरकार ने अमेरिका से कहा था कि फेसबुक पर मोहम्मद साहब के गलत तस्वीरों को अपलोड किये जाने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच ठेस पहुंच सकती है और इससे समाज में गलत संदेश जा सकता है। धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहंुच इसके लिए पाक सरकार ने अपने देश में फेस बुक को बंद किये जाने का फैसला किया है। पाक सरकार के दलील को अमेरिका ने उचित ठहराया और फेसबुक को पाकिस्तान में बंद कर दी गई। लेकिन आज पाकिस्तान की अदालत ने फेसबुक पर लगे पाबंदी को हटाने का आदेश दिया है।
Copyright @ 2019.