राष्ट्रीय (01/06/2010) 
नक्सल विरोधी अभियान में सेना को शामिल करने का फैसला अभी नहीं : रक्षा मंत्री
पुणे 1 जून। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान के लिए सेना को शामिल किये जाने के मसले पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि फिलहाल इन मसलों पर किया जा रहा है सेना की तैनाती पर अभी फैसला नहीं किया गया है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि सेना की तैनाती के संदर्भ में सरकार तमाम पहलुओं पर विचार कर रही है। क्योंकि यह मामला काफी पेंचीदा है इसलिए तमाम बिन्दुओं पर सावधानी पूर्वक विचार किया जा रहा है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी  के 118वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओ को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में सेना की तैनाती के मसले पर केन्द्र सरकार इससे जुड़े सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर रही है । उन्होंने कहा है कि नक्सल हिंसा से निपटने के लिए सशस्त्र बलों के उपयोग से पूर्व केन्द्र सरकार को नक्सल प्रभावित राज्यों के राज्य सरकारों से बात करनी होगी। केन्द्र और राज्य के बीच बातचीत के बाद ही कोई निष्कर्ष निकलेगा।
Copyright @ 2019.