राष्ट्रीय (01/06/2010) 
सऊदी अरब से मिल रहा है आतंकवादी संगठनों को आर्थिक सहयोग !
काबूल 01 जून। पाकिस्तान-अफगानिस्तान में आतंकवाद का नेटवर्क और विस्तार होने पर एक खुफिया एजेंसी का कहना है कि सऊदी अरब से इन आतंकी संगठनों को आर्थिक सहयोग मिल रहा है। आतंकी संगठनों को और मजबूत करने के लिए सऊदी  अरब के मुसलमान लाखों डालर दान कर रहे हैं। इसका खुलासा अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने ही किया है। अफगानिस्तान के खुफिया एजेंसी फिनत्राका के अनुसार सऊदी  अरब के मुसलमान पाकिस्तान अफगानिस्तान में आतंकवादियों को आर्थिक सहयोग के रूप में लाखों डालर भेज रहे हैं। सऊदी अरब सके धन पाकिस्तान के कबाइली इलाकों के जरिए अफगानिस्तान पहंचता है। खफिया एजंसी का यह भी मानना है कि सऊदी अरब आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने में सार्थक भूमिका अदा करता है। लेकिन शायद वहां के कुछ मुसलमान वैश्विक आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया करा रहे हैं। खुफिया एजेंसी ने यह भी कहा है कि अब तक के रिर्पोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन तालिबान को वित्तीय मदद भी सऊदी अरब से मिल रहा है। वहां के कुछ मुसलमान आतंकवाद समर्थक हैं और वेश्विक आतंकवाद को जिंदा रखना चहते हैं।
Copyright @ 2019.