राष्ट्रीय (01/06/2010) 
जापान के प्रधानमंत्री युकियो हातोयामा ने इस्तीफा दिया
तोक्यो 02 जून। जापान के प्रधानमंत्री युकियो हातोयामा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माना यही जा रहा है कि हातोयामा लगातार अपनी गिरती लोकप्रियता के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया है। गठबंधन दलों के साथ-साथ जापान की जनता भी उनसे नाराज चल रही थी। पिछले साल सितम्बर महीने में हातोयामा ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। लेकिन महज नौ महीने से कम के कार्यकाल के बाद आज इस्तीफा दे दिया है। हातोयामा की लोंकप्रियता गिरने के पीछे मुख्य वह दक्षिणी द्वीप ओकिनावा स्थित एक सैन्य प्रतिष्ठान पर प्रधानमंत्री का बदलता रवैया बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक हातोयामा ने एक अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठान को दक्षिणी द्वीप ओकिनावा से हटाने का फैसला किया था। लेकिन बाद में अमेरिकी दवाब या अमेरिका को खुश करने के लिए हातोयामा ने उसे उक्त स्थल से नही हटाने का फैसला किया। हातोयामा के इस फैसले के बाद गठबंधन सरकार के सहयोगी दल सोशल डेमोक्रेट्स का कोपभाजन बनना पड़ा वहीं इस फैसले के बाद जापान की जनता भी नाराज हो गई है। जिससे सरकार लोकप्रियता लगातार गिरती चली गई और 20 प्रतिशत तक पहुंच गई। हातोयामा ने अपने सांसदों की एक एक विशेष बैठक की जिसमें उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का घोषणा किया। अपने इस्तीफा पर उन्होने स्वीकार किया कि सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी।
Copyright @ 2019.