राष्ट्रीय (01/06/2010) 
वल्र्ड कप क्रिकेट के लिए टिकट की बिक्री शुरू, आनलाइन सुविधा भी
मुंबई 02 जून। अगले साल शुरू होने वाले वल्र्ड कप क्रिंकेट की टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पहले चरण मं एक लाख टिकट को बिक्री के लिए जारी किया है। इस टिकट के पहले खरीददार वल्र्ड कप टूर्नामेंट आयोजन समिति के प्रमुख शरद पवार ने खरीदा है। आईसीसी ने इंटरनेट के जरिये भी टिकट खरीदने की व्यवस्था कर दी है। 2011 मे होने वाले विश्वकप क्रिकेट का आयोजन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में किया जायेगा। आईसीसी ने अधिक टिकट बिक्री की संभावना व्यक्त की है। जबकि शरद पवार ने कहा है कि भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों के अलावा दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी वल्र्ड कप को देखने के लिए उन देशों आयेंगे। जिससे इस बार टिकट की बिक्री की संभावना ज्यादा है। विश्वकप 19 फरवरी से 02 अप्रैल 2011 तक चलेगी। आईसीसी ने कहा है कि एक जुलाई से क्रिकेट प्रेमियों के लिए विश्वकप की टिकट बिक्री शुरू कर हो जाएगी। आईसीसी ने कहा है कि टिकट बिक्री के लिए आनलाइन व्यवस्था भी की गई है।
Copyright @ 2019.