राष्ट्रीय (02/06/2010) 
भारत सरकार दूरसंचार उपकरणों पर चिंता नहीं करेः चीन

बीजिंग 02 जून। भारत सरकार के चीनी दूरसंचार उपकरणों पर सुरक्षा को लेकर चिता जताने पर आज चाइना चैंबर आफ कामर्स फोर इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट आफ मशीनरी एंड इलेक्ट्रानिक्स प्रोडक्ट्स ने कहा है कि भारत सरकार सुरक्षा को लेकर आशंका नहीं करे। क्योकि भारत में जो भी चीनी प्रोडक्ट है वह उच्च स्तरीय मानक पर बनाया गया है। कंपनियां उसी प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल करती है जो पश्चिमी देशों द्वारा इस्तेमाल की जाती है। ऐसे में भारत सरकार के चीनी कंपनियों पर आशंका नहीं करना चाहिए एवं प्रतिबंध लगाना पक्षापातपूर्ण होगा। चाइना चैंबर आफ कामर्स ने कहा है कि चीनी उपकरणों के बारे में भ्रांतियां फलने से उनके उपभोक्तावर्ग प्रभावित होंगे। भारत में सिर्फ चीनी ही नहीं कई देशों की दूरसंचार कंपनियां भारतीय बाजारों में उतरी हुई है। लेकिन उन देशों की कंपनियों पर कभी आशंका व्यक्त नहीं की जाती है। चैंबर ने भारत सरकार से कहा है कि उनकी इन चिंताओं का कोई आधार नहीं है। 

Copyright @ 2019.