राष्ट्रीय (04/06/2010) 
शरद पवार ने कहा, आईपीएल नीलामी में मेरी कोई भूमिका नहीं
नई दिल्ली 04 जून।  पुणे आईपीएल टीम की बोली के लिए अपने परिवारों को शामिल होने के मामले में पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि इसमें मेरा और मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है। आईपीएल टीम के लिए सिटी कारपोरेशन की बोली में शामिल होने का आरोप शरद पवार पर लग रहे हैं। इस टीम के लिए शरद पवार की बेटी सुप्रिया शुले का भी नाम आ रहा है। जबकि सुप्रिया सुले ने उन आरोपो का खंडन करते हुए कहा है कि इस संदर्भ में मेरा कोई लेना देना नहीं है। शरद पवार पर आरोप लग रहे हैं कि पुणे टीम की कथित तर पर पुणे की इस कंपनी में पवार के परिवार की अच्छी खासी हिस्सेदारी है। कहा जा रहा है कि सिटी कारपोरेशन मे शरद पवार के परिवार की 16 फीसदी हिस्सेदारी है। लेकिन शरद पवार इससे साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं। यह मामला इतना तूल पकड़ लिया है कि बीजेपी ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को इस्तीफा देने की बात कही है। जबकि कांग्रेस इस मामले से बचाना चाह रही है। काग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा है कि इस मामले में कांग्रेस कोई राय व्यक्त नहीं कर सकती है। उन्होंने आज संवाददाताओं से कहा है कि इस मसले पर शरद पवार ही आपको अच्छी तरह से बता सकते हैं कि आखिर माजरा क्या है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि शरद पवार ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए व्यावसायिक हित साधा है। इसलिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शरद पवार से इस्तीफा मांगें। जबकि कम्यूनिस्ट पार्टी ने कहा है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। हो सकता हो कि इस मामले में और भी चेहरे सामने आ सकते हैं।
Copyright @ 2019.