राष्ट्रीय (04/06/2010) 
इंडियन मुजाहिद्दीन को सरकार ने आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया

नई दिल्ली 04 जून। भारत सरकार ने आज इंडियन मुजाहिद्दीन को आतंकी संगठनों की सूची में शामिल कर दिया है। भारत सरकार ने इस संबंध में आज कहा है कि देश देश के कई राज्यों मे इंडियन मुजाहिद्दीन पर विस्फोट के आरोप लगे हैं। इंडियन मुजाहिद्दीन पर सरकार का कहना है कि यह संगठन पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का मुखौटा है। भारत सरकार ने आज गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत इंडियन मुजाहिद्दीन को आतंकवादी संगठनो की सूची में शामिल किया है। इस संगठन पर दिल्ली, बंगलौर, बनारस, मुंबई के अलावा अन्य जगहों पर हुए विस्फोट में शामिल रहने का आरोप है। सरकार ने गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल है। गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि इंडियन मुजाहिद्दीन पर देश के कई हिस्सों में हुए विस्फोट में शामिल रहा है। सरकार ने तमाम बिन्दुओं पर गहन समीक्षा करते हुए अंत में इस संगठन को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने का फैसला किया। 

Copyright @ 2019.