राष्ट्रीय (04/06/2010) 
स्वाइन फ्लू का खतरा बरकरार, केरल में एक की मौत
तिरूअंनतपुरम 04 जून। स्वाइन फ्लू से देश को निजात नहीं मिला है। केरल में एक 19 वर्षीय लड़की की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। स्वाइन फ्लू से एक महीने में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। केरल में इस घटना के बाद चिकित्सक अलर्ट हो गये हैं और स्वास्थ्य विभाग ने एक चेतावनी जारी की है। उक्त लड़की की मौत स्वाइन फ्लू से हुई इसकी पुष्टि वहां के चिकित्सको नें की। 19 वर्षीया अथिरा शिजू की मौत निमोनिया से पीड़ित होने की वजह बताई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इस घटना के बाद राज्य में चिकित्सक अलर्ट हो गये हैं। एच1एन1 की रोक के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के हवाले से कहा गया है पिछले एक वर्ष में राज्य स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 44 हो गई है जबकि एक महीने में सात लोगों की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हुई है।
Copyright @ 2019.