राष्ट्रीय (06/06/2010) 
सरकारी नौकरियों में चयनित अल्पसंख्यकों की संख्या में वृद्धि

नई दिल्ली 06 जून। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन वर्षो में अल्पसंख्यक वर्गाे के लिए रोजगा के क्षेत्र में इजाफा हुआ है। इस मामले में मंत्रालय का कहना है कि यह केन्द्र सरकार के सार्थक पहल पर संभव हुआ है।  बीते तीन साल से अल्पसंख्यकों के रोजगार पाने के ग्राफ बढ़ते जा रहे हैं। हर साल चयनिक अल्पसंख्यक वर्ग की फीसदी में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वर्ष 2006-07 में सरकारी नौकरियों के लिए चयनित अल्पसंख्यक वर्ग की संख्या 6.9 थी। जबकि 2008-09 में 9.24 फीसदी पाई गई। इस आंकड़े के बाद अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि केन्द्र सरकार अल्पसंख्यक वर्गो के हितों पर विशेष ध्यान दे ही है। सरकार उच्च प्राथमिकता वाले अवसरों में 15 फीसदी स्थान अल्संख्यकों को देने पर पहल की है। अल्पसंख्यक वर्गो के आर्थिक स्थिति   में सुधार के लिए सरकार बैकों में भी लोन की व्यवस्था की है। अल्संख्यकों की घनी आबादी वाले क्षेत्रों जिलों में बैंकों की शाखाओं में भी विस्तार किया जा रहा है। 

Copyright @ 2019.