राष्ट्रीय (11/09/2012) 
13 राज्यों में 325 खतरनाक जगहों की पहचान की गई
राज्य पुलिस विभागों की सहायता से 13 राज्यों में 325 बेहद खतरनाक जगहों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान की गई है। ये ब्लैक स्पॉट लगभग 90 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं के कारक हैं। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मद्देनजर कुछ लघु अवधि और दीर्घावधि कदमों के कार्यान्वयन का प्रस्ताव किया गया है। इन 325 ब्लैक स्पॉटों में से 233 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर हैं। विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत कार्यान्वयन के विविध चरणों पर इनमें सुधार कार्य को शामिल किया गया है। शेष 92 ब्लैक स्पॉटों में से 18 राज्य राजमार्गों पर स्थित हैं जो कि राज्य सरकारों के तहत हैं। इसके अलावा बाकी बचे 74 ब्लैक स्पॉट राज्य लोक निर्माण विभाग से संबद्ध राष्ट्रीय राजमार्गों पर हैं। 13 ब्लैक स्पॉट बीओटी आधार पर सुधार के लिए प्रस्तावित है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर शेष 61 स्थलों के लिए 2012-2013 के दौरान योजना प्रावधान की 10 प्रतिशत राशि में से मंजूरी का लक्ष्य है। यह डीपीआर की तैयारी, भूमि अधिग्रहण, आपसी वरियता तथा निधि उपलब्धता के अध्यधीन होगा।
Copyright @ 2019.