राष्ट्रीय (11/09/2012) 
नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस---हिमाचल प्रदेश

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के सभी कर्मचारियों को दीपावाली के अवसर पर 5000 रुपये का बोनस दिया जाएगा। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेश धवाला ने आज यहां राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक मण्डल की 131वीं बैठक की अध्यक्षता में करते हुए दी।

श्री धवाला ने निदेशक मण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि निगम द्वारा वर्ष 2012-13 के चार महीनों (अप्रैल, 2012 से जुलाई, 2012) तक 437.12 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया, जो गत वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा वर्ष 2011 में 1112 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। बैठक में प्रदेश सरकार को 35.15 लाख रुपये का लाभांश देने का भी आज निर्णय लिया गया।

बैठक में कुल्लू जिला में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का एलपीजी गोदाम खोले लाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई और निगम द्वारा नियंत्रित वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने की दिशा में और अधिक प्रभावी कदम उठाने का भी निदेशक मण्डल ने सुझाव दिया, जिससे निगम को और लाभ प्रदाता बनाया जा सके। बैठक में विशेषकर दवाइयों के काराबोर बढ़ाने पर बल दिया गया।

निदेशक मण्डल ने निर्णय लिया कि सरकार की नीति के अनुसार सभी कर्मचारियों को 4-9-14 की सुनिश्चित सेवाकाल तरक्की योजना के अन्तर्गत लाया जाए और निगम के चतुर्थ श्रेणी के ऐसे कर्मचारियों, जिन्होंने 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है तो एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने का भी निर्णय लिया गया।

नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष  राम स्वरूप शर्मा, निदेशक मण्डल सदस्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले,  प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव  जे.सी. शर्मा, सचिव (वित्त) सुभाशीष पांडा, निदेशक, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग,  ए.एस. राठौर, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबन्ध निदेशक  बी.एम. नांटा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.