राष्ट्रीय (11/09/2012) 
उदयपुर में खुलेगा परिवहन निगम का उप-डिपोः मुख्यमंत्री,हिमाचल प्रदेश

उदयपुर में खुलेगा परिवहन निगम का उप-डिपोः मुख्यमंत्री,हिमाचल प्रदेश

मुख्मयंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर में राज्य पथ परिवहन निगम का उप-डिपो खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज उदयपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले 25 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से उदयपुर में बनने वाले पाॅलीटेक्निकल कालेज की आधारशिला रखी। उन्होंने 1.92 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुलियाड़-उदयपुर सिंचाई योजना और 2.60 करोड़ रुपये की लागत से बने उदयपुर बस अड्डे का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सूखे की स्थिति के दृष्टिगत सरकार चारे पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी।

प्रो. धूमल ने कहा कि त्रिलोकीनाथ प्राईमरी स्कूल को मिडल स्कूल, किशोरी स्कूल को मिडल स्कूल से हाई स्कूल और चिमरिट व मूलिंग स्कूल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों का समुचित विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर 333 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की गई है, जिनसे सभी को लाभ मिल रहा है। भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के सभी वायदे पूरे करने के साथ-साथ इनसे हटकर भी अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अटल स्वास्थ्य योजना आरम्भ की है, जिसके अन्तर्गत आपात स्थिति में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। नवजात शिशु और उसकी माता को सरकारी अस्पतालों में एक वर्ष तक निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को सरकारी संस्थानों में निःशुल्क प्रसव सुविधा प्रदान की जा रही है।

प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार की अटल बिजली बचत योजना से बिजली बचत में बहुत लाभ मिला है। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में दिहाड़ी को 187.50 रुपये तक बढ़ाया गया है।

उदयपुर पंचायत के प्रधान और जनजातीय क्षेत्र समिति के सदस्य श्री शमशेर सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

स्थानीय विधायक डा. राम लाल मारकण्डेय ने क्षेत्र के दौरे के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सभी जनजातीय क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

Copyright @ 2019.