राष्ट्रीय (12/09/2012) 
2005-12 अवधि के दौरान 1.57 लाख से अधिक लोगों को स्वास्थ्य प्रक्रिया से जोड़ा गया
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय सभी के लिए, विशेष रूप से ग्रामीण, सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों के सीमांत और कमजोर वर्गों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह बात स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री  गुलाम नबी आजाद ने कल यहां हमदर्द नगर में हमदर्द चिकित्‍सा विज्ञान और अनुसंधान संस्‍थान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य देख-रेख उपलब्‍ध कराना राज्‍यों का दायित्‍व है, तथापि भारत सरकार राज्‍य सरकारों के प्रयासों को सुदृढ़ करने में मार्ग निर्देश और समर्थन की भूमिका निभा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के सच्‍चे प्रयास किये हैं। इस मिशन प्रणाली के अधीन 2005-12 अवधि के दौरान 1.57 लाख से अधिक लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य प्रक्रिया से जोड़ा गया। इसके अलावा, भारतीय चिकित्‍सा प्रणाली के अंतर्गत 'आयुष' आम लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

आजाद ने कहा कि हमदर्द राष्‍ट्रीय संस्‍थान भारतीय चिकित्‍सा प्रणाली के जरिए कई दशकों से लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध करा रहा है। यह संस्‍थान स्‍वास्‍थ्‍य देख-रेख के क्षेत्र में अब अपनी कार्य क्षेत्र का विस्‍तार कर रहा है और उसने 2012-13 के चालू शिक्षा सत्र से हमदर्द चिकित्‍सा विज्ञान और अनुसंधान संस्‍थान स्‍थापित करने की ओर कदम बढ़ाए हैं। इस पहल से हमदर्द के संस्‍थापक स्‍वर्गीय जनाब हकीम अब्‍दुल हमीद साहिब का दीर्घकालिक स्‍वप्‍न पूरा होगा। जामिया हमदर्द यूनानी प्रणाली और हमदर्द उत्‍पादों की सुरक्षा, गुणवत्ता और पहुंच के अंदर लागत के लिए विश्‍व भर में प्रसिद्ध है। 

आजाद ने आशा व्‍यक्‍त की कि यह संस्‍थान दिल्‍ली और पड़ोसी राज्‍यों के लोगों की सेवा में अपना अद्वितीय स्‍थान बनाए रखेगा और राज्‍य, क्षेत्र तथा देश की स्‍वास्‍थ्‍य संबं‍धी आवश्‍यकताओं को पूरा करने में गुणवत्‍तापूर्ण मानव संसाधन उपलब्‍ध कराता रहेगा। उन्‍होंने हमदर्द चिकित्‍सा विज्ञान और अनुसंधान संस्‍थान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले बैच के सभी छात्रों को बधाई दी और देश तथा मानवता की सेवा में व्‍यावसायिक रूप से संतुष्‍ट करने वाले एवं समृद्ध जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करने वाले गणमान्‍य व्‍यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं - दिल्‍ली सरकार की समाज कल्‍याण तथा शिक्षा मंत्री डॉ. किरण वालिया, जामिया हमदर्द के अधिकुलपति सैयद हामिद, जामिया मिलिया इस्‍लामिया के कुलपति श्री नजीब जंग, हमदर्द राष्‍ट्रीय संस्‍थान के अध्‍यक्ष श्री अब्‍दुल मुईद और जामिया हमदर्द के कुलपति डॉ. जी एन काजी।
Copyright @ 2019.