राष्ट्रीय (13/09/2012) 
रेलवे की कमाई बढ़ी

चालू वित्‍त वर्ष के दौरान रेलवे की कमाई में काफी वृद्धि हुई है। पहली अप्रैल से 31अगस्‍त 2012 तक भारतीय रेलवे ने ओरिजिनेटिंग आधार पर रूपए 49211.40 का राजस्‍व अर्जित किया। पिछले साल इस अवधि के दौरान रूपए 41082.67 करोड़ का राजस्‍व कमाया था। यह पिछले साल के मुकाबले 19.79 ज्‍यादा है।

माल ढोने से भी अर्जित राजस्‍व काफी बढ़ा पहली अप्रैल से 31 अगस्‍त 2011 तक कुल कमाई 34070.85 करोड़ हुई थी जबकि चालू वित्‍त वर्ष के दौरान इसी अवधि में 24.14 प्रतिशत अधिक राजस्‍व अर्जित किया गया। यात्री किराये से चालू वित्‍त वर्ष के पहले पांच महीनों के दौरान 13005.44 करोड़ रूपए की कमाई हुई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 11.23 प्रतिशत अधिक है। अन्‍य राजस्‍व में भी 9.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Copyright @ 2019.