राष्ट्रीय (13/09/2012) 
बिजली के दामो में कमरतोड़ वृधि के खिलाफ रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन

दिल्ली भाजपा ने बिजली के दामो में कमरतोड़ वृधि के खिलाफ अब आर-पार की निर्णायक लड़ाई लड़ने का फैसला किया है , यह लड़ाई मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बर्खास्तगी के साथ ही समाप्त होगी , आज हुई भाजपा की एक महत्पूर्ण बैठक में फैसला किया गया की आगामी दो महीने तक भाजपा कार्यकर्ता बिजली के दामो में वृधि के खिलाफ दिल्ली भर में प्रदर्शन और रैलिय करेगे , इस दोरान कांग्रेस सर्कार का पुतला फूका जायगा , शीला दीक्षित की बर्खास्तगी की माग होगी , बैठक में निर्णय किया गया की भारतीय जनता युवा मोर्चा 16 सितम्बर को बिजली के बड़े हुए दामो को वापस लेने की माग को लेकर जंतर मंतर से प्रधानमंत्री निवास तक मार्च करेगा , इस मार्च में पार्टी के अनेक वरिष्ट नेता हिस्सा लेगे

विजेंदर गुप्ता ने बताया की अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में बिजली के दामो में वृद्धि के खिलाफ रामलीला मैदान में दिल्ली के एक लाख से अधिक नागरिको की एक विशाल रैली भाजपा आयोजित करेगी , इस रैली में दिल्ली के सभी RWA's , सामाजिक , सांस्कृतिक संगठन और जनकल्याणकारी कार्यो में लगे हुए स्वव्सेवी संगठन भी हिस्सा लेगे , रैली में दिल्ली की सभी अनधिकृत कालोनियों , स्लम बस्तियों तथा झुग्गी झोपडी में निवास करने वाले गरीब लोग भारी संख्या में उपस्थित होकर शीला दीक्षित सरकार की बर्खास्तगी की माग करेगे ........

Copyright @ 2019.