राष्ट्रीय (14/09/2012) 
घूस लेते प्रिंसिपल गिरफ्तार

 एंटी करप्शन ब्रांच ने टीचर्स के एलटीसी बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में दो बार प्रेजिडेंट अवॉर्ड ले चुके दिल्ली सरकार के स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्रिंसिपल का नाम मोमन राम गोस्वामी (52) है और वह बदरपुर स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर -2 के प्रिंसिपल थे। स्पेशल जज संगीता धींगरा सहगल की अदालत ने आरोपी प्रिंसिपल को 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ज्ञान सिंह बदरपुर इलाके में रहते हैं। वह सरकारी स्कूलों के टीचर्स के लिए टूर ऑपरेट करने का भी काम करते हैं। उन्हांेने एंटी करप्शन ब्रांच में कंप्लेंट की थी कि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर -2 के प्रिंसिपल टीचरों से उनके एलटीसी के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। प्रिंसिपल ने उनसे भी तीन हजार रुपये एडवांस में देने के लिए कहा। बगैर इसके वह बिल पास करने के लिए तैयार नहीं हैं। एंटी करप्शन ब्रांच ने उनकी कंप्लेंट पर मामला दर्ज कर लिया। 29 अगस्त को एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने स्कूल में छापा मारकर प्रिंसिपल को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह शिकायती से रिश्वत के तीन हजार रुपये ले रहा था। पुलिस ने रिश्वत की रकम भी जब्त कर ली। इसके अलावा पुलिस ने प्रिंसिपल के ऑफिस से 5 टीचरों के एलटीसी बिल भी बरामद किए। इसके बाद इसी स्कूल के प्रमोद नामक टीचर ने भी ब्रांच को प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की।

Copyright @ 2019.