राष्ट्रीय (15/09/2012) 
सभी मौसमों में श्रीनगर से लेह के बीच यातायात सम्पर्क के लिए जेड-मोर्ह पर सुरंग का निर्माण
मंत्रिमंडल की बुनियादी ढांचा समिति ने जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रय राजमार्ग-1 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-1डी) पर श्रीनगर से लेह के बीच जेड-मोर्ह पर सभी मौसमों में सम्पर्क बनाये रखने के लिए 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली द्वि-दिशात्मक सुरंग निर्माण के कार्यान्वयन को आज अपनी स्वीकृति दे दी है। इस सुरंग का निर्माण गगनगीर और सोनमर्ग के बीच एक नवीन सड़क मार्ग पर सार्वजनिक-निजी साझेदारी समीक्षा समिति द्वारा स्वीकृत मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया जायेगा।

इस परियोजना की कुल पूंजीगत लागत 2716.90 करोड़ रूपये होगी, जिसमें से 36.48 करोड़ रूपये भूमि अधिग्रहण पूनर्वास और पूर्वनिर्माण पर खर्च किये जायेंगे। इस परियोजना से जम्मू और कश्मीर के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और श्रीनगर से लेह के बीच सभी मौसमों में यातायात सम्पर्क बना रहेगा।

श्रीनगर और लेह के बीच बनने वाली यह मार्ग न सिर्फ भारतीय सेना के लिए सामरिक हितों की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि लद्दाख के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी बेहद मददगार साबित होगा।
Copyright @ 2019.