राष्ट्रीय (15/09/2012) 
दिल्ली की 123 वक्फ संपत्तियों को वक्फ बोर्ड को सौंपने का मुद्दा अंतिम चरण में Ц सलमान खुदर्शीद
अल्पसंख्यक मामले मंत्री  सलमान खुर्शीद ने कहा है कि दिल्ली में स्थित वक्फ संपत्तियों को वक्फ बोर्ड को सौंपने से संबंधित मुद्दे का जल्द ही समाधान हो जाएगा। केन्द्रीय वक्फ परिषद की 60वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने संबंधित मंत्रालयों से व्यक्तिगत रूप से वार्ता की है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस मुद्दे को अंतिम स्वीकृति के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। सलमान खुर्शीद ने परिषद को जानकारी दी कि इन 123 संपत्तियों के मुद्दे में काफी कानूनी जटिलताएं हैं, इसलिए इस मामले को सलाह के लिए महाधिवक्ता के पास भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके बाद शहरी विकास मंत्रालय इन 123 वक्Юफ संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करने की दिशा में अंतिम कदम बढ़ाएगा।

आज हुई बैठक के दौरान पंजाब वक्फ बोर्ड के फिर से एकीकरण और बेगम हजरत महल महिला तकनीकी विश्विद्यालय की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। केन्द्रीय वक्फ परिषद के सचिव श्री अली अहमद खान ने सदस्यों को जानकारी दी कि अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय ने पंजाब वक्फ बोर्ड के पुन: एकीकरण के मुद्दे की समीक्षा की थी लेकिन इसे साध्य और उपयुक्त नहीं पाया। परिषद के सचिव ने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रीय वक् विकास निगम से संबंधित कार्य भी अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय में चल रहा है।

वक्फ पर एक दृष्टि दस्तावेज तैयार करने के लिए नियुक्त परिषद के एक सदस्य सेवानिवृत न्यायाधीश बिलाल नाजकी ने व्यापक विचार-विमर्श के लिए बैठक में अपने दृषय दस्तावेज के आलेखों को वितरित भी किया। केन्द्रीय वक्फ परिषद की बैठक के दौरान जरूरतमंद मुसलमानों के कल्याण के लिए जकात कोष के गठन का भी सुझाव दिया गया।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामले राज्य मंत्री श्री विंसेंट एच पाला के अलावा सेवानिवृत न्यायाधीश एस हैदर अब्बास रजा, सेवानिवृत न्यायाधीश बिलाल नाजकी, सांसद  तारिक अनवर, सेवानिवृत आईएएस  यासमीन अहमद, सेवानिवृत आईपीएस  लियाकत अली खान, प्रो. (डा.) कमर रहमान, डॉ. (श्रीमती) जीनत शौकत अली, मौलाना मोहम्म्द फजलूर रहीम मुजादीदी, डॉ. जहूर मोहम्म्द खान, श्री शकील अहमद सैयद,  एम इकबाल ए. शेख, डॉ. सैयद शाह खुसरो हुसैनी और  सैयद गुलाम अफजल बियाबानी उर्फ खुसरो पाशा भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.