राष्ट्रीय (16/09/2012) 
सफाई अभियान
कैथल, १५ सितंबर अजीमगढ़ में हुए जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम के बाद अगली सुबह सभी अधिकारी जहां गांव में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत गली-कूचों में घूमकर ग्राम वासियों के साथ एकजुटता के साथ गांव की साफ-सफाई में तल्लीन रहे। ग्राम पंचायत के सभी सदस्य और अन्य ग्राम वासियों ने भी उपायुक्त चंद्रशेखर सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर गलियों में कुरडिय़ों को उठवाते हुए वहां पड़े पोलीथीन को उठवाकर रेहडिय़ों में डालने का काम किया। इस कार्य को न केवल ग्रामीणों ने सराहा, अपितु गांव की बुजुर्ग औरतें भी सुबह-सुबह अपनी दिनचर्या शुरू करने के कार्यों को छोड़कर उपायुक्त व दूसरे अधिकारियों को आशीर्वाद देने भी पहुंची। उपायुक्त ने गांव में सफाई अभियान के दौरान लोगों की दुख तकलीफों को उनके द्वार पर ही सुना। इस मौके पर अधिकारियों ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर, गांव की गलियों तथा श्मशान घाट परिसर में भी पौधे लगाए। इसी प्रात: कालीन सत्र में बाद में प्रशासन के बीच बैठकर गांव वासियों ने पानी की फिजूल खर्ची को बंद करने और जल संरक्षण के लिए भी संकल्प लिया और प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक पौधा रोपण के बाद सभी पौधों के रख-रखाव का भी जि मा उठाया। इस मौकेे पर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से इस गांव की दो सड़कों की मुर मत की स्वीकृति प्रदान की और यही वह अवसर था, जब ओमप्रकाश जिंदल ग्रामीण संस्थान के दिल्ली से आए लैग फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम में रात बिताकर न केवल अपने प्रतिभागिता दर्ज करवाई, अपितु सांसद नवीन जिंदल की ओर से उपायुक्त को तिरंगा भेंट कर उनके इस कार्य की सराहना भी की। इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा ग्राम वासियों को स्टाल के माध्यम से पढ़ाया गया कानून का पाठ भी उनके लिए नया अनुभव रहा।  उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव, अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश सिंह यादव, उपमंडलाधीश अरविंद शर्मा व अन्य अधिकारियों ने गांव वालों के साथ इन फिल्मों व वृतचित्रों का आनंद लिया। इनमें सोशल एक्टिविस्ट शिव खेड़ा का वृतचित्र जिसमें वह जन मानस को जीवन के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ करवाते हुए चरित्र निर्माण और निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने का मार्ग प्रशस्त करते दिखाई दिए प्रभावी रहा। प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों में सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कौथ, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी रणधीर सिंह शर्मा, उप कृषि निदेशक सुरेंद्र यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक खुराना, बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यकारी अभियंता, एआईपीआरओ महेंद्र खन्ना, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दूर्गादत्त, नवनीत कौर के अलावा ग्रामीणों में सरपंच रणजीत सिंह के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.