राष्ट्रीय (17/09/2012) 
मुख्यमंत्री ने क्विक रिस्पाॅस वाहनों को झण्डी दिखाकर किया रवाना--हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज यहां आपातकालीन अग्निशमन प्रणाली से लैस दो मोटर साइकिलों सहित क्विक रिस्पाॅस वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

अग्निशमन सेवा विभाग को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अग्निशमन नेटवर्क में क्विक रिस्पाॅंस वाहनों एवं मोटर साइकिलों को शामिल करने वाला देश का दूसरा ऐसा राज्य बन गया है। इसके साथ ही सभी 22 अग्निशमन केन्द्रों एवं सात नए खोले गए अग्निशमन पोस्टों को वाहनों एवं बचाव उपकरणों की सुविधा प्रदान कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवाओं को आधुनिक तकनीकें उपलब्ध करवाने के लिए फायर टैंडरों एवं उपकरणों पर 5.50 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। आगजनी की घटनाओं के दृष्टिगत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा ऐसी किसी भी सूचना पर क्विक रिस्पाॅंस वाहन तुरन्त कार्रवाई करेंगे। ये वाहन अर्द्धशहरी क्षेत्रों में तंग मार्गों से आने-जाने में भी सक्षम होंगे। इसके अतिरिक्त आवश्यक उपकरणों से लैस मोटर साइकिल किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।

प्रो. धूमल ने प्रदेश में अग्निशमन प्रणाली को आधुनिक एवं सुदृढ़ बनाने तथा आगजनी की घटनाओं से लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान और फायर पोस्ट आरम्भ की गई हैं। इसके अलावा अग्निश्मन बल को भवन, फायर टैंडर एवं आधुनिक अग्निशमन उपकरण उपलब्ध करवाए गए है।

अग्निशमन सेवा के महानिदेशक एवं निदेशक श्री बी. कमल कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा प्रदेश के अग्निशमन बेड़े में क्विक रिस्पाॅस वाहन शामिल करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इन नए वाहनों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।

विधायक  सुरेश भारद्वाज एवं  रणधीर शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव श्री आर.एस. गुप्ता, आयुर्वेद विभाग के निदेशक  पी.एस. डरैक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Copyright @ 2019.