राष्ट्रीय (17/09/2012) 
संदिग्ध हालात में युवक की मौत

: दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके में सुबह उस समय अफरा तफरी का माहोल हो गया जब ये पता चला की एक लड़के की गत्ता काटने की मशीन में सर आ जाने से  मौत हो गयी है ......वही परिवार वालो का कहना है की प्रदीप  की हत्या की गयी है ....प्रदीप सदर बाज़ार दिल्ली के गली पीपल वाली का रहने वाला है ...


 परिवारवालों का कहना है की कल रात को प्रदीप उम्र 19 साल , घर से ये कहकर निकला था की वो काम पर जा रहा जो की सदर थाने के पीछे बस्ती हरफूल सिंह में एक गत्ते काटने की फेक्टरी में काम करता है और सुबह पुलिस ने घर आकर सुचना दी की प्रदीप की गत्ते काटने की मशीन में आ जाने से मौत हो गयी है ....... लेकिन घर वालो कहना है की गत्ते काटने की मशीन से हाथ तो कट सकते है लेकिन अपने आप सर नहीं आ सकता लिहाज़ा प्रदीप की हत्या की गयी है ......और परिवार वालो का कहना है की पुलिस ने उनके कहे अनुसार FIR दर्ज नहीं की है और न ही पुलिस ने अभी तक कोई छान-बिन की है और न ही हत्या करने वालो की कोई गिरफ़्तारी की है ....


पुलिस की इसी कार्यवाही को लेकर परिवार वालो ने सदर बाज़ार थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और थाना सदर बाज़ार की  पुलिस  के रवैये के विरुद्ध   चक्का जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया , लोगो के चक्का जाम करने पर पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाने के लिए महिलाओ , बच्चो और अन्य लोगो  पर लाठी चार्ज भी किया और उन्हें सड़क से हटने के लिए जोर जबरदस्ती की ....लोगो का कहना है की जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, जब तक हत्या करने वालो को गिरफ्तार नहीं किया जायगा तब तक  वो सड़क से नहीं हटेगे ..........

वही पुलिस ने जहा FIR तो दर्ज कर ली लेकिन परिवार वालो का कहना है की FIR पुलिस ने उनके दिए बयानों पर नहीं की है और वही पुलिस इस सारे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ... केवल जाच का विशेये बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है ......

मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली

Copyright @ 2019.