राष्ट्रीय (19/09/2012) 
70 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास--हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश , मुख्यमंत्री ने ऊना के सीनियर सकैंडरी स्कूल के अढ़ाई करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास, 1 करोड़ 58 लाख की लागत से बने कल्याण भवन, आईटीआई ऊना में 1 करोड़ 35 लाख से निर्मित कन्या छात्रावास, गर्वमैंट कालेज ऊना में 2 करोड़ 51 लाख की लागत से निर्मित लाईब्रेरी व बहुउदेश्यीय हाल और बसदेहड़ा में 35 लाख की लागत से बने अंबेदकर भवन का उद्घाटन करने के अलावा बसदेहड़ा में 1 लाख 40 हजार की लागत से स्टेडियम के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास, संतोषगढ़ में नगर पंचायत पार्क का लोकार्पण, मेहतपुर से फत्तेवाल व विभोर साहिब सडक़ के अपग्रेशन का शिलान्यास,फत्तेवाल में 82 हजार की लागत से पुल का शिलान्यास, जखेड़ा- पुखरू- बहडाला- चताड़ा से त्रिश्मा रिर्जाट तक 5 करोड़ 13 लाख की लागत से सडक़ के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास व ऊना के एचआरटीसी वर्कशाप स्थल पर 50 करोड़ 48 लाख रूपए की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक बहुउदेश्यीय बस स्टैंड का शिलान्यास किया।
Copyright @ 2019.