राष्ट्रीय (19/09/2012) 
70 करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास --हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान 70 करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 50 करोड़ 48 लाख रूपए की लागत से ऊना में बनने वाले अत्याधुनिक बहुउदेश्यीय बस स्टैंड का शिलान्यास भी शामिल है।

इस अवसर पर ऊना के टाऊनहाल में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा भाजपा सरकार ने चुनावी वायदों को न केवल मूर्त रूप प्रदान किया है बल्कि वायदों से बढक़र जन कल्याण एवं विकास के कार्य किए हैं। ऊना विधानसभा क्षेत्र में ही 300 करोड़ रूपए से अधिक राशि विगत पौने पांच वर्षों के दौरान विकास कार्यों के लिए प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना जिला को प्रदेश सरकार से सबसे बड़ी सौगात स्वां नदी के दो चरणों के तटीकरण के रूप में मिली है और दोनों चरणों में282 करोड़ रूपए खर्च करके 7,260 हैक्टेयर भूमि रिक्लेम की गई है। 50 करोड़ की लागत से तीसरे चरण के टैंडर कर दिए हैं , जिसका कार्य जल्दी ही अवार्ड हो जायेगा। जिला में बहने वाली स्वां की सभी सहायक 73 खड्डों के तटीकरण के लिए सरकार द्वारा us600 करोड़ रूपए की योजना तैयार की गई है जिससे 6606 हैक्टेयर भूमि पुन: कृषि योग्य हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 90 करोड़ रूपए की लागत से बंगाणा- धनेटा सुंरग का कार्य भी जल्दी ही शुरू होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्वतीय क्षेत्रों के विकास का आदर्श बन कर उभरा है। प्रदेश न केवल शिक्षा हब के रूप में उभरा है बल्कि गुणात्मक शिक्षा देने में इसने अन्य राज्यों के सामने एक विशेष पहचान कायम की है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की हैं जिनमें अटल स्कूल बर्दी योजना और मैट्रिक परीक्षा मंे प्रदेश में टॉपर रहने वाले 4हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाना भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में दसवीं कक्षा में टॉपर रहने वाले 370 छात्र- छात्राओं को लैपटाप दिए जा रहे हैं। सरकार यह भी सुनिश्चित बना रही है कि प्रदेश में सभी बच्चे स्कूल पढऩे जाएं, इसके लिए 'अटल स्कूल यूनिफार्म योजना के तहत सरकार 60 करोड़ रुपये खर्च करके चालू शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पहली से दसवीं कक्षा तक के 10 लाख छात्रों को वर्ष में दो बार यूनिफार्म मुफ्त प्रदान कर रही है और सिलाई के रूप मेंं भी सौ- सौ रूपए अलग से दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश के 9,27,205विद्याथियों, जिनमें 4,63,680 लडक़े तथा 4,63,525 लड़कियॉं लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत ऊना

जिला के 38 हजार विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 'मुख्यमंत्री विद्यार्थी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण मुफ्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 16 लाख 31 हजार राशन कार्ड धारकों को विशेष उपदान योजना के तहत प्रतिमाह तीन दालें, दो खाद्य तेल और नमक सस्ती दरों पर प्रदान करने के लिए गत चार वर्षों में 536 करोड़ रूपए उपदान के रूप में दिए गए हैं। अटल बिजली बचत योजना के तहत 64 करोड़ रूपए खर्च करके प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को चार- चार सीएफएल बल्ब नि:शुल्क दिए गए हैं। अटल स्वास्थय सेवा योजना का लाभ अब तक प्रदेश के अढ़ाई लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब पैट्रन पर पे- स्केल देने के साथ- साथ सौ फीसदी एरियर का भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा 4-9-14 के स्केल व ग्रेड- पे का लाभ भी सरकार ने कर्मचारी वर्ग को प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि 65 से 80 वर्ष आयु वर्ग के पैंशनरों को भी 5 फीसदी बढ़ौतरी दी गई है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी बढ़ाकर 150 रूपए की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और शानदार बहुमत हासिल करके भाजपा फिर से सरकार बनायेगी।

Copyright @ 2019.