राष्ट्रीय (19/09/2012) 
राजगढ़ में नवनिर्मित एपीआरओ कार्यालय का उद्घाटन--हिमाचल प्रदेश

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद  अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को सिरमौर जि़ला के राजगढ़ में नवनिर्मित सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दो मंजि़ला भवन को 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है जिसमें पत्रकार कक्ष का भी प्रावधान किया गया है।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार पच्छाद जैसे पिछड़े व दूर-दराज क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रयासात है, ताकि क्षेत्र के लोगों के विकास का लाभ मिल सके। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही सिरमौर जिला में विकास की गति को तेजी दी जबकि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान यह क्षेत्र पूरी तरह से अनदेखा रहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रभावी तरीके से जि़ले में कार्यान्वित किया जा रहा है।

इससे पहले उन्होंने राजगढ़ के समीप शलाणा में 58 लाख रुपये की लागत से बने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के विश्राम गृह और छोग-टाली में 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का शुभारम्भ भी किया।

सांसद  वीरेंद्र कश्यप, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, जि़ला परिषद् अध्यक्ष  दयाल प्यारी और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक  बी.डी शर्मा भी इस मौके पर उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.