राष्ट्रीय (19/09/2012) 
पुलिस थानों में प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज;BJYM

भारतीय जनता युवा मोर्चा, दिल्ली प्रदेश ने आज प्रदेश के सभी पुलिस थानों में प्रधानमंत्री के कोयला घोटाले में शामिल होने पर शिकायत दर्ज कराई | राष्ट्रीय महामंत्री मनोरंजन मिश्र और प्रदेश अध्यक्ष नकुल भारद्वाज के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने चाणक्य पुरी स्थित पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कारवाई | इसी प्रकार दिल्ली के समस्त जीला अध्यक्षों ने अपने अपने जिलों में स्थित पुलिस थानों में भी शुकायत दर्ज कर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया |

प्रदेश प्रवक्ता शिवम छाबडा ने बताया की करीब दिल्ली के लगभग 138 थानों में इस प्रकार की शिकायत दर्ज कारवाई गई है | युवा मोर्चा ने मांग करता है की कैग की रिपोर्ट की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार इस महा घोटाले में प्रधानमंत्री का नाम प्रथम द्रष्टया होने के चलते उनके विरुद्ध कार्यवाही के रुप में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाए | आश्चर्य की बात तो यह है की प्रधानमन्त्री देश के कोयला मंत्री का अतिरिक्त प्रभार 2004 -2009 स्वयं सम्भाल रहे थे | आश्चर्य की बात तो यह है की इतने दिनों से विपक्ष निरन्तर प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांग रही है और शर्म की बात यह है की प्रधानमंत्री पर इस भ्रष्टाचार की जूँ तक नहीं रेंगती | प्रदेश प्रवक्ता शिवम ने कहा की आने भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रधानमंत्री के खिलाफ बिगुल फूंक चुका है और जल्द ही महाआन्दोलन की रूपरेखा बनायेगा | भारतीय जनत युवा मोर्चा जनता के बीच जाकार की इस गूंगी-बहरी भ्रष्ट सरकार के कारनामों को गांव-गांव तक पहुँचायेगा |

इस अवसर पर जिला केशव पुरम जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष सुमित यादव, विरेन्द्र सिंह, मोहित चौहान, रविंदर बेनिवल आदि सभी प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित थे | सभी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस से प्रधानमंत्री पर शीघ्र कार्यवाही की मांग करी | 

Copyright @ 2019.