राष्ट्रीय (20/09/2012) 
भारत और ब्रिटेन के बीच शहरी पुनरूद्धार और विकास के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री  कमलनाथ और ब्रिटेन के व्यापार, नवोत्पाद और कौशल मंत्री श्री विंस केबल ने आज लंदन में शहरी पुनरूद्धार और विकास के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर  कमलनाथ ने लंदन में किए जा रहे शहरी पुनरूद्धार कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत भी ब्रिटेन के अनुभव से लाभ उठा सकता है। श्री कमलनाथ ने भारत के शहरी क्षेत्र में इस संबंध में विशाल चुनौती और संभावनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि भारत जल्द ही जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन का अगला चरण शुरू करने जा रहा है और भारत सरकार विशेष तौर पर शहरी क्षेत्रों के बड़े शहरों में निजी सार्वजनिक क्षेत्र के सहयोग को बढ़ावा देगा। उन्होंने ब्रिटिश कंपनियों सहित अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को इस प्रक्रिया में भाग लेने का आमंत्रण दिया।

 कमलनाथ ने बताया कि इस समझौता पत्र से भारत और ब्रिटेन दोनों को लाभ होगा। इससे दोनों देशों के अधिकारियों व्यवसायिकों और व्यापार क्षेत्र के प्रमुख व्क्तियों को एक-दूसरे से मिलने, ज्ञान बांटने और शहरी क्षेत्र में चल रहे अच्छे प्रयासों को एक दूसरे से साझा करने का मौका मिल सकेगा।

समझौता पत्र के अनुसार दीर्घकालिक मुख्य योजना, परिवहन योजना, भूमि आर्थिकी, धरोहर प्रबंधन, पुनरूद्धार संचालन, पुनरूद्धार क्षमता निर्माण और सार्वजनिक निजी सहयोग विततीय प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिल सकेगा।

 कमलनाथ ने ब्रिटेन व्यापार परिषद द्वारा आयोजित व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लिया

Copyright @ 2019.